विधायक की शिकायत पर एसपी ने तीन सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

बैरिया (बलिया)। चांददियर पुलिस चौकी के सामने वाहनों से अवैध वसूली करते देख तीन सिपाहियो  के खिलाफ विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने  एसपी व  एएसपी से बात की. व्यवस्था के प्रति तल्खी दिखाते हुए कहा कि वसूली करने वाले सिपाहियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें, ताकि भ्रष्टाचार रोकने के लिए उन्हें मजबूरन कोई कदम न उठाना पड़े.

विधायक का तेवर देख एसपी ने तत्काल प्रभाव से तीनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया और बैरिया सीओ को जांच का आदेश भी दे दिया.  विधायक सुरेंद्र सिंह सिताबदियारा में निमंत्रण करने के लिए रविवार की रात लगभग दस बजे कार से जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि हाथ में डंडा लिए चौकी के सामने खड़े होकर तीन सिपाही सिविल ड्रेस में वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं. वाहनों की लंबी कतार एनएच-31 पर लगी हुई थी. भीड की वजह पूछने पर लोगो ने विधायक से सिपाहियों की अवैध वसूली की बात बतायी. जिस पर खफा विधायक सुरेंद्र सिंह अपनी गाड़ी से उतर आये.

विधायक को देख सिपाही वहां से खिसकने का प्रयास किये, लेकिन विधायक के साथ के लोगों ने उन्हें खिसकने नहीं दिया. विधायक के साथ चल रहे लोग मोबाइल से वीडियो बनाने के साथ ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक तथा सांसद भरत सिंह को वस्तुस्थिति से अवगत कराये. विधायक का कहना है कि जिस समय सिपाही राष्‍ट्रीय राजमार्ग-31 पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे, उस समय चौकी इंचार्ज राम दिनेश तिवारी व अन्य सिपाही 10 कदम की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी में बैठे हुए थे. विधायक का आना जानकर चौकी इन्चार्ज भी वहा पहुंच गये.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

विधायक ने चौकी इंचार्ज राम दिनेश तिवारी से कहा कि अगर एक पैसे की वसूली हो गई तो आप की खैर नहीं. पुलिस अधीक्षक ने सिपाही दिनेश यादव, रंजीत यादव व प्रदीप यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करते  हुये जांच सीओ बैरिया को सौंपी. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अगर सिपाहियों की वसूली की सूचना प्रमाणित होती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. दूसरी तरफ विधायक ने साफ शब्दों में चेताया कि पुलिस की अवैध वसूली व जनता के साथ दुर्व्यवहार की सूचना मिलती है तो खैर नहीं.