चांदपुर में हुआ नवनिर्वाचित विधायक का जबरदस्त स्वागत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बैरिया (बलिया)। मिथक टूटा. बैरिया विधानसभा क्षेत्र में नव निर्वाचित विधायक का स्वागत सर्वप्रथम लालगंज से पूरब बाढ़ विभाग के डाक बंगले में होने की परम्परा इस बार टूट गयी. विगत् पांच बार से विधायक का प्रथम स्वागत समारोह लालगंज में ही होता आया है. समारोह का आयोजन कोटेदार संघ द्वारा किया जाता रहा है. उसके बाद की बातें तो हमारे सुधि पाठक व जन सामान्य अच्छी तरह समझ सकते है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

इस बार सोमवार को नव निर्वाचित विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह का पहला स्वागत उनके ही गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदपुर मे शिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया. जिसमे शिक्षक व सरकारी कर्मचारियों के संघर्षों के साथियों ने भाग लिया. समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भगवान की असीम कृपा तथा बैरिया विधान सभा की जनता व जनपद के समस्त शिक्षक बन्धुओं के स्नेह का परिणाम है. बैरिया विधान सभा का प्रतिनिधित्व मैं राजनीति भोग के लिए नहीं, सेवा के लिए चुना हूं.

सिंह ने कहा कि मैं समाज सेवक रहा हूं और भविष्य में भी समाज सेवा ही करुंगा. किसी भी जाति, धर्म या वर्ग की समस्या का समाधान, छोटे से छोटा काम मेरी प्राथमिकता में रहेगा. मैं पांच वर्ष में ऐसा विकास कार्य, समाजिक समरसता स्थापित करना चाहता हूं, जो आजादी के बाद बैरिया विधान सभा में नहीँ हुआ है. जिला मंत्री पंकज सिंह के ज्ञापन पर बोलते हुए विधायक बैरिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अच्छी पैरवी के साथ आर्थिक संक्रमण झेल रहे असमायोजित शिमि को सम्मान जनक मानदेय के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष तथा मौका मिला तो विधान सभा मे भी आप लोगों की आवाज उठाऊंगा.

विधायक का स्वागत करने वाले वक्ताओं में सुरेन्द्र सिंह संरक्षक प्राशिसंघ बलिया, अवधेश सिंह जिलाध्यक्ष,  सुखदेव पाण्डेय,  पंकज सिंह जिला  मंत्री प्राशिमिसंघ, विश्वनाथ पाण्डेय,  ईश्वरदयाल पाण्डेय, अजय सिंह, विष्णुदेव राय, केके पाण्डेय,  अविनाश उपा. राजेश पाण्डेय, अनिल सिंह, दिनेश, गिरीश मिश्र सुशील, कमलेश सिंह, लक्ष्मण, मीरा सिह, विमला पाण्डेय, जितेन्द्र तिवारी, अशोक पाण्डेय, अजय सिंह श्रीभगवान सिंह सहित दर्जनों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए. इस मौके पर राजेश ओझा, अंजनी पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, मुन्ना प्रसाद, वीरेन्द्र, मनीष सिंह, सत्यदेव जी, अनिल यादव, भानु दुबे,  भरत गुप्ता, प्रेम मिश्रा सहित सैकड़ो क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयुक्त कर्मचारी संघ बलिया बलवन्त  सिंह व संचालन शिक्षक संघ जिला मन्त्री राधेश्याम पाण्डेय ने किया.