एक दो तीन चार, साक्षरता की जय जयकार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। जनपद के शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ अंतर्गत न्याय पंचायत संसाधन केंद्र सहरसपाली के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के स्कूल चलो अभियान की रैली को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुआ प्राथमिक विद्यालय, सहोदरा प्राथमिक विद्यालय, जमुआ प्राथमिक विद्यालय सहरस पाली के बच्चों ने मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, मेहनत करके पढ़ने दो, हम को आगे बढ़ने दो, अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल लड़का, लड़की एक समान यही संकल्प यही अभियान, मिड-डे मील हम खाएंगे स्कूल में पढ़ने जाएंगे आदि स्लोगन सात गांवों में गूंज रहे थे.

SAHARASPALI ballia LIVE
शिक्षा क्षेत्र दुबहड़ के सहरसपाली में स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली. फोटो – कृष्णकांत पाठक

इसमें सैकड़ों बच्चों के साथ डॉ. राजेश पांडेय, समन्वयक अब्दुल अव्वल, शाहदरा की प्रधानाध्यापिका शीला श्रीवास्तव, जमुआ की प्रधानाध्यापिका स्नेहल लता सिंह, सहरस पाली की प्रधानाध्यापिका रीता सिंह के अलावे चंदन गौतम, शालिनी सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुआ के प्रधानाध्यापक महफूज आलम, मुकेश तिवारी, अलका, रानी रश्मि सिंह, रिंकी पांडेय आदि शामिल हुई. तारों के बीच 1234  साक्षरता की हो रही जय जय कार का स्लोगन चर्चा में रहा. रैली जमुआ सहोदरा सरस पाली होते हुए माफी पिपरा के रास्ते पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुआ पर आकर संपन्न हुई. रैली में शामिल बच्चों को फल बांटे गए.