युवा हो तुम देश की शान, जागो, उठो, करो मतदान

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है. मतदाता जागरूकता रैलियां के माध्यम से ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो‘, ‘युवा हो तुम देश की शान, जागो, उठो, करों मतदान‘, ‘जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार‘ व ‘लोकतंत्र का यह आधार, वोट न कोई हो बेकार‘ जैसे नारे सड़कों पर गूंज रहे थे. बुधवार को जिले के विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों में रैलियां तो निकली ही, कहीं-कहीं मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रतियोगिताएं भी हुई.

शिक्षा क्षेत्र बेलहरी अंतर्गत एनपीआरसी हल्दी की मतदाता जागरूकता रैली बुधवार को बीआरसी प्रांगण से निकाली गयी, जिसे न्याय पंचायत समन्वयक ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एनपीआरसी ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास की गाथा दोहराई. बताया कि कैसे हमारे देश ने तमाम मुश्किलों को झेलते हुए भी अपने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की है, जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान विकसित हुए थे.

कहा कि लोकतंत्र वास्तव में अधिकाधिक मतदान से ही मजबूत और समृद्ध होता है. इस मौके पर एबीआरसी उषा देवी, श्रीप्रकाश मिश्र, भोला प्रसाद, हरेकृष्ण यादव, सुनीता राय, अशोक सिंह, अर्चना सिंह, अंशुमाला, शारदा पांडेय, सबिता, सुनीता, हरिप्रकाश चौबे, उदय, संजीव राय, अजहर हुसैन, हरिमोहन, राजू राम, राजेश कुमार पांडेय इत्यादि मौजूद रहे.

उधर, सोहांव बीआरसी पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट बच्चों को बीईओ सुनील कुमार ने पुरस्कृत किया। वहीं, नगर क्षेत्र में वजीरापुर प्राथमिक विद्यालय पर नगर स्तरीय मतदाता जागरूकता पर आधारित विविध कार्यक्रम आयोजित हुए. इस मौके पर डॉ. सुनील गुप्त, प्रमोदचन्द्र तिवारी, सर्वेश सिंह, डॉ. शशिभूषण मिश्र इत्यादि मौजूद रहे.