बिन मुलायम ही अखिलेश ने जारी किया सपा का घोषणा पत्र

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. गौरतलब है कि सपा के घोषणा पत्र कार्यक्रम में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे जरूर, मगर कार्यक्रम में शिरकत नहीं किए. मालूम हो कि आजम खां के साथ घोषणा पत्र कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यालय पहुंचे थे सपा प्रमुख. खबर लिखे जाने तक मुलायम सिंह यादव के कार्यालय में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ मौजूद थे.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा रविवार को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने में खासा विलंब हुआ. घोषणा पत्र जारी करने के लिए 11 बजे का वक्त तय किया गया था, लेकिन 11.45 बजे तक मुलायम सिंह यादव नहीं पहुंचे. जब सवा 11 बजे तक मुलायम घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो आजम खान मुलायम सिंह के आवास उन्हें लेने रवाना हो गए. मंच पर सभी लोग अपनी-अपनी सीट पर बैठे नजर आए, लेकिन अखिलेश यादव की बगल में मुलायम सिंह की सीट खाली रही.  आखिरकार मुलायम की अनुपस्थिति के बीच ही अखिलेश यादव ने 11.50 बजे अपना संबोधन शुरू किया.

अखिलेश ने कहा कि एक बार फिर सपा को विजयी बनायें, हम उत्तरप्रदेश को काफी आगे बढ़ा देंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह समावेशी विकास हमने किया, उसी तरह करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि हमें एक बार बहुमत दें. अखिलेश यादव ने कहा कि हमने बिजली के लिए बहुत काम किये. आज गांवों में भी 17-18 घंटे बिजली उपलब्ध है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने राज्य के हर जिले में काम किया, शायद ही कोई ऐसा जिला है, जहां समाजवादियों की आवाज नहीं पहुंची हो. उन्होंने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर की सड़कें बनायी है.

समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र की मुख्य बातें

  • अखिलेश ने कहा कि स्मार्ट फोन के लिए 1.40 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुआ है,  हम सरकार बनने पर इसका वितरण करेंगे.
  • उन्होंने गरीब महिलाओं को जल्द खाना बनाने के लिए मुफ्त प्रेशर कुकर देने का ऐलान किया.
  • एक करोड़ लोगों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन देने का वादा.
  • कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल, महिलाओं को रोडवेज बस में आधा किराया की छूट, मजदूरों को मध्याह्न भोजन देंगे.
  • व्यापारियों को सुरक्षा देंगे.
  • गांव में पशुओं के बीमार होने पर एंबुलेंस व डॉक्टर आएंगे और इलाज किया जाएगा.
  • 1.5 लाख से कम वार्षिक आय वाले का मुफ्त इलाज.
  • अल्पसंख्यकों के कौशल विकास के लिए विशेष योजनाएं लाएंगे.
  • लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर ऐंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे.
  • प्राइमरी स्कूल के बच्चों को एक लीटर घी मिलेगा. कुपोषित बच्चों के बीच होगा वितरण. उन्हें एक डब्बा दूध भी दिया जायेगा.
  • अगली सरकार में मेट्रो में बैठकर बजट पेश करने जाऊंगा : अखिलेश का दावा
  • गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायेंगे.
  • समाजवादी किसान कोष की स्थापना होगी.
  • सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र का रोडमैप बनायें, उसी अनुसान विकास होगा.
  • वाराणसी, आगरा, कानपुर, मेरठ में मेट्रो पर काम शुरू करेंगे.
  • सभी जिला मुख्यालयों को फोर लेन सड़क से जोड़ेंगे.
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड एज होम बनायेंगे.