लखनऊ में सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, चार की मौत, दस जख्मी

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लखनऊ। नशे में धुत रईसजादों की बेकाबू कार ने शनिवार रात करीब डेढ़ बजे बहुखंडी मंत्री आवास के सामने बने रैन बसेरे में सो रहे लोगों को रौंद दिया. हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि 10 की हालत गंभीर है. उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया है.
जिस वक्त हादसा हुआ, रैन बसेरे में 35 से अधिक मजदूर थे. मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने कार सवार दो लोगों को पकड़ लिया है. मृतकों की पहचान बहराइच के नानपारा मतिहा निवासी पृथ्वी राज और ननकऊ के रूप में हुई. तीसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है. कार पुनीत अरोड़ा के नाम से रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि डीजीपी आवास की तरफ से अंधाधुंध गति से जा रही लाल रंग की आई-20 कार रैन बसेरे की लोहे की पाइप तोड़ते हुए भीतर घुस गई और सो रहे लोगों को बुरी तरह कुचल दिया. कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि हादसे में वह कई बार पलट कर घूम गई. कार में दो लोग सवार थे, जो हादसे के बाद भागने लगे.