ददरी मेला के मीना बाजार में जबरिया वसूली को लेकर हंगामा, मारपीट

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया। ददरी मेला में पहली बार दुकान आवंटन को लेकर जबरिया वसूली का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को व्यापारियों ने तहरीर दी है. इस बार नगरपालिका परिषद की व्यवस्था को लेकर बिहार, कानपुर, गाजियाबाद और आगरा से आए दुकानदारों में रोष है.

ददरी मेला से संबंधित अन्य खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें 

मंगलवार को बाहर से आए लगभग एक दर्जन दुकानदारों को नगर पालिका परिषद की ओर से जमीन आवंटित कर दी गई थी. आवंटित जमीन पर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान लगा ली थी. इसी बीच एक दबंग व्यक्ति मेले में पहुंचा और बाहर से आए दुकानदारों को हडकाने लगा. उसने कहा कि जिस जमीन पर तुम सभी दुकान लगाए हो वह जमीन मेरी है, लिहाजा अपनी अपनी दुकान हटा लो. दबंग किस्म के व्यक्ति ने यह भी कहा कि तुम्हें अन्य जगह पर इससे भी अच्छी जमीन दे रहा हूं, परंतु इसके बदले तुम लोगों को दो से ढाई हजार रुपये देने होंगे. दूरदराज से आए व्यापारियों ने रुपये दे दिए. बाद में उसके द्वारा बताई गई जमीन पर जब दुकान लगाने शुरू किए तो स्थानीय दुकानदारों ने बवाल शुरू कर दिया. मामला मारपीट तक पहुंचा. इस मामले को लेकर बाहर से आए व्यापारी एकजुट हो गए और पूरे दिन अपनी अपनी दुकानें बंद रखी. इस घटना के विरोध में ठाकुर प्रसाद, मनोज प्रसाद, दिनेश प्रसाद  ने मीना बाजार थाना प्रभारी विवेक पांडेय को तहरीर दी है. इस घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है.