सिकन्दरपुर : बलिया मार्ग पर जनुवान चट्टी के पास बाइक से बलिया जा रहे 25 वर्षीय युवक अचानक ठंड लगने से बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
थाना क्षेत्र के पंपापुर निवासी सनोज राजभर शनिवार की शाम बलिया से किसी को लाने के लिए बाइक पर जा रहा था. जनुवान चट्टी के समीप उसे ठंड लगने लगी और वह बाइक से असंतुलित होकर नीचे गिर गया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया. उसकी गंभीर हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.