सिकंदरपुर,बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में सोमवार की देर शाम गोली लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई.
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.
पुलिस ने मौके से करीब एक दर्जन दुपहिया वाहन कब्जे में लेने के साथ ही मृतक के भाई गुंजन शर्मा की तहरीर पर सात नामजद तथा 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया जाता सिकंदरपुर नगर के मुहल्ला मिल्की निवासी माया कुमारी राय पत्नी स्वर्गीय सुदामा तिवारी को कोई औलाद नहीं है. उन्होंने सुल्तानपुर से गोद लेकर एक बच्चे को लाई थी, जिसका नाम सिद्धार्थ उर्फ लखन रखा. मायादेवी सितंबर 2020 से ही कठौड़ा निवासी अपने भाई सिद्धेश्वर राय के यहां रहने लगी. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ बार-बार माया देवी को वहां से लाने का प्रयास कर रहा था. परंतु किसी कारण बस वह नहीं आ रही थी.
इस दौरान सोमवार की शाम को सिद्धार्थ तिवारी दर्जनों लोगों को ले कर कठौड़ा पहुंच गया और अपनी मां को घर ले जाने के लिए माया राय के भाई पर दबाव बनाने लगा. किन्तु वे लोग किसी कीमत पर उन्हें भेजने को तैयार नहीं थे. इस दौरान सिद्धार्थ के साथ गए दर्जनों लोगों और माया राय के परिवार वालों के बीच वाद-विवाद बढ़ता गया. जिसको देख सिद्वार्थ राय का लड़का शांतनु राय द्वारा 112 डायल कर पुलिस को बुला लिया गया. पुलिस ने किसी तरीके से सबको वहां से भगाया। जिससे वहां आए युवक अपने बाईकों को छोड़कर भाग गए. पुलिस के अनुसार गांव में ही योगेंद्र वर्मा के घर के समीप किसी अज्ञात के द्वारा मनीष को गोली मार दी गई, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम हेतु रात में ही जिला अस्पताल भेज दिया.
(सिकंदरपुर से संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)