सिकन्दरपुर : मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी के नेतृत्व मे दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष जेपी साहू के प्रथम आगमन पर सभी उनको फुल मालाओं से लाद दिया.
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम और भाजपा जिन्दाबाद आदि के नारे लगाए, वहीं जेपी साहू ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर सभी का आभार जताया.
काफिले में विधायक सिकन्दरपुर संजय यादव, विधायक सीयर धनंजय कनौजिया, नगर पंचायत अध्यक्ष बेल्थरा रोड दिनेश गुप्ता और दिनेश्वर सिंह पार्टी नेता शामिल रहे.
स्वागत करने वालों में प्रबंधन गं० दे० इं० कालेज नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संजय जायसवाल, जिला महामंत्री मनोरमा गुप्ता, प्रयाग चौहान, लालबचन शर्मा, गौरी वर्मा, राजु गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, शामिल थे.
साथ ही, उनमें जितेन्द्र सोनी, जितेन्द्र वर्मा, अरविन्द राय, गोपाल शर्मा, राकेश गुप्ता, अजय शर्मा, अजय खरवार, डब्ल्यू गुप्ता, रामू चौहान, विनोद शंकर गुप्ता, ब्रजेश सोनी, विक्की सोनी, दिलिप गौड़, धन्नजय रावत, कन्हैया रावत, मार्केन्डेय शर्मा व जेपी राजभर आदि मौजूद रहें.