बहोरापुर अनुसूचित बस्ती की महिलाओं ने जलनिकासी की समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

रसड़ा, बलिया. तहसील प्रांगण में नगरा थाना की पिपरा पट्टी बहोरापुर अनुसूचित बस्ती के ग्रामीणों ने जलनिकासी की समस्या के विरोध में नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया.

 

आक्रोशित ग्रामीणों में उपजिलाधिकारी एवम तहसीलदार के गाड़ियों को एक घंटे तक घेरे रखा. उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.

 

गांव के ग्राम प्रधान जय प्रकाश यादव के नेतृत्व महिलाएं तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण पहुंचे.

 

तहसील प्रांगण में पहुंची महिलाओं ने अनुसूचित बस्ती में बरसात के पानी और घर के नावदान के पानी को रोक दिए जाने से घर में ही पानी जमा होने के विरोध में तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की गाड़ियों को घेर लिया.

 

महिलाओं के उग्र तेवर देख कर सिटी इंचार्ज अजय यादव भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. उप जिलाधिकारी ने पुलिस को सब को बंद करने का आदेश दिया. आक्रोशित महिलाएं जेल जाने को भी तैयार हो गई.

 

ग्रामीणों के उग्र तेवर देख उप जिलाधिकारी ने पत्रक लेकर तत्काल समाधान करवाने का आदेश दिया.इस मौके पर सरोज, दुर्गावती, रूबी, रिंकू देवी, शांती, विमला, अंकिता, सविता आदि उपस्थित रहे.

 

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’