

हल्दी,बलिया. क्षेत्र के अलग अलग गाँवो में बुधवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लोगों को गैस कनेक्शन देने का शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्र के युवा नेता आजाद भोला पाण्डेय ने राजपुर, बबुरानी,हल्दी, नवकागांव,परसिया व बहादुरपुर आदि पाँच गाँवो की महिलाओं को गैस सिलेंडर, चूल्हा व रेगुलेटर वितरित किया।
शिविर में मुख्य अतिथि ने लाभार्थी महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकारी की जन जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में समझाया। भोला पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना गरीब महिलाओं के जीवन को धुआं मुक्त, प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ महिलाओं को स्वस्थ रख रखा है। भाजपा की सरकार गरीबों के लिए लगातार काम कर रही है।

उज्ज्वला योजना के तहत लक्ष्मीनिया यादव,मुन्नी देवी,सीमा उपाध्याय, गुड़िया ओझा,जानकी देवी सहित 30 महिलाओं को गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर दिया गया।
(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)