अधिसिझुआ गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

Death

बैरिया: बलिया-छपरा रेल खंड पर सुरेमनपुर-बकुल्हा रेलवे स्टेशनों के बीच अधिसिझुआ गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर एक 45 वर्षीया अज्ञात महिला का शव मिला है.

लोगों का अनुमान है कि महिला की मौत किसी ट्रेन से कट जाने के कारण हो गई है. महिला के शव पर एक भी कपड़ा नहीं होने के कारण लोगों मे तरह-तरह की चर्चा हैं.

काफी देर तक शव पड़ा रहने के बाद बकुल्हा स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना भेजी. बैरिया थाने की पुलिस ने शव कब्जे में ले पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी.

SHO बैरिया ने कहा लोगों के मुताबिक यह महिला कई दिनों से आसपास के गांवों में विक्षिप्त की तरह घूमती देखी गयी थी. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’