हेड कांस्टेबल पति की उपेक्षा से त्रस्त महिला ने खाया जहर

  • एडीजी कार्यालय में अपनी पीड़ा बयान करने पहुंची थी बलिया की महिला

वाराणसी: एडीजी कार्यालय में बुधवार की दोपहर अपनी समस्‍या लेकर पहुंची एक महिला ने विषाक्‍त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया. इसका पता चलने पर महिला को तुरंत दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर महिला का उपचार कर रहे हैं.

पुलिस के अनुसार महिला का नाम कमला देवी है. महिला का पति भदोही में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. उनके मुताबिक पति भरण पोषण नहीं देते, जिसकी वजह से परिवार की माली हालत बहुत खराब है.

वहीं, अस्पताल में महिला के साथ पुत्र श्याम जी यादव भी पहुंचा और पूरी घटना की उसने जानकारी दी. उसने बताया कि पिता भरत प्रसाद यादव भदोही में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. मूल रूप से उनका परिवार बलिया जिले का रहने वाला है. श्याम जी ने बताया के लगभग 20 वर्षों से पिता भरत प्रसाद यादव परिवार के भरण पोषण के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं.

अपनी इस फरियाद को लेकर कमला देवी कई अधिकारीयों के यहां चक्कर काट चुकी थीं. हर जगह से उनको निराश ही होना पड़ा था. आखिरकार, आजिज आकर बुधवार को जहर खाकर जान देने की कोशिश की है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE