बैरिया: तहसील क्षेत्र के गंगा की बाढ़ के पानी से घिरे पांडेपुर गांव में सुबह करीब 5 बजे महाजन मिश्र के घर में जंगली सूअर घुस जाने से परिवार वालों में हड़कंप मच गया. छत के सहारे पहुंचे लोगों ने किसी तरह जंगली सूअर को बाहर खदेड़ा.
इसके बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली. बताते चलें कि 8 गांव के समूह में से एक पांडेपुर गांव भी है. इसको आठगांवा कहा जाता है. पिछले 4 दिनों से आठगांवा चारों ओर से गंगा के बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है.
हालात यह है कि अब सांप, बिच्छू, जंगली सूअर आदि तक गांव में प्रवेश कर ऊंचे स्थानों पर पहुंच रहे हैं. इसी तरह से प्रसार छपरा ढाला पर निकले जंगली सूअर ने शनिवार को दो अधेड़, एक बच्चा और एक घोड़े को घायल कर दिया था.
बाढ़ कटान में फंसे लोग हर तरफ से आफत में हैं. सुरक्षा कारणों से बिजली काट दी गयी है. ऐसे में गांव में रात में अंधेरा और घर के बाहर बाढ़ का पानी लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है.