सेवायोजन अधिकारी एवं मंगल पांडे विचार मंच के सदस्य अखिलेश कुमार के निधन पर शोक की लहर

दुबहर, बलिया. समाज कल्याण अधिकारी, सहायक सूचना निदेशक, जिला प्रोबेशन अधिकारी के प्रभार पर कार्य कर चुके एवं मंगल पांडे विचार मंच के वरिष्ठ सदस्य रहे अखिलेश कुमार पांडे का निधन बुधवार को इलाज के दौरान हो गया. लोकप्रिय सेवायोजन अधिकारी के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है.

इनके निधन पर मंगल पांडे विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, अरुण कुमार साहू, डॉ० हरेंद्रनाथ यादव, गणेशजी सिंह, बब्बन विद्यार्थी, नितेश पाठक, पन्नालाल गुप्ता, विवेक सिंह, नागेंद्र कुमार तिवारी, रणजीत सिंह, गोविंद पाठक, रमेशचंद्र गुप्ता, अन्नपूर्णानंद तिवारी, गांधी पांडे, ज्ञानप्रकाश मिश्र, अजय पांडे, अजीत पाठक, उमा शंकर पाठक, रविंद्र पाल मुखिया, राजू मिश्रा, अख्तर अली, डॉ० सुरेशचंद्र प्रसाद, आदि लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’