बैरिया: स्थानीय तहसील क्षेत्र में गंगा की बाढ़ का पानी खतरे के निशान से 2.2 85 मीटर ऊपर बह रहा है. यह हाई फ्लड लेवल से मात्र 35 सेंटीमीटर नीचे है. पिछले 2 घंटे से गंगा का बढ़ाव स्थिर है.
बाढ़ नियंत्रण केंद्र गायघाट में शनिवार की सुबह 8:00 बजे की रीडिंग में गंगा का पानी 59.900 मीटर दर्ज किया गया जबकि यहां खतरे का निशान 57.615 मीटर है. यहां पर हाई फ्लड लेवल 60.250 मीटर है.
गंगा के जलस्तर का बढ़ना फिलहाल पिछले 2 घंटे से स्थिर देखा जा रहा है. बाढ़ से घिरे गांवों में समय बीतने के साथ परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं. सरकारी तौर पर गांव में एक-एक नाव देकर पांडेपुर, दयाछपरा, दुबेछपरा और प्रसाद छपरा को छोड़ शेष की अनदेखी हो रही है.
बाढ़ में फंसे लोगों का कहना है कि उनतक राहत सामग्री नहीं पहुंच रही है.गांव के अधिकांश घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सांप-बिच्छूओं के अलावा अन्य विषैले जीवों के बीच वे रह रहे हैं.
बलिया के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गंगा और घाघरा नदी के जलस्तर लगातार बढ़ रहे हैं. विज्ञप्ति में बक्सर,गायघाट, डीएसपी हेड, चांदपुर. माझी और पिपराघाट के पैमाइश में जलस्तर बढ़ने के बारे में बताया गया है.बलिया सिटी के महावीर घाट और अन्य इलाकों में बाढ़ का पानी बढ़ रहा है.