पवन सिंह की ‘शेर सिंह’ का इंतजार खत्म, 6 दिसंबर से पूरे भारत में रिलीज

पूरे भारत में 6 दिसंबर से एक साथ प्रदर्शित हो रही है भोजपुरी फिल्म ‘शेर सिंह’. भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सिरमौर और एंग्रीयंगमैन पवन सिंह और आम्रपाली दूबे के शानदार अभिनय वाली भोजपुरी फिल्म ‘शेर सिंह’ को लेकर दर्शक उत्सुक हैं. इस फिल्म में पवन सिंह के साथ पहली बार बतौर नायिका नजर आयेंगी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे.

फिल्म में एंग्री यंगमैन पवन सिंह खतरनाक स्टंट के साथ ही शेर के साथ लड़ते दिखेंगे. सबसे ख़ास बात बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सिंघम फेम अशोक समर्थ और पवन सिंह का आमना-सामना देख दर्शक दांतों तले उंगली दबा लेंगे. फिल्म का ट्रेलर पहले ही यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है. काफी पसंद भी किया गया है.

दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर फिल्म के निर्देशक शशांक राय ने बेहतरीन फिल्म मेकिंग की है. शूटिंग मुंबई, जोधपुर और लखनऊ के साथ बैंकॉक में भी की गई है. शशांक राय प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘शेर सिंह’ का निर्माण पिनाका स्टूडियोज और राय मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है. फिल्‍म के निर्माता–निर्देशक शशांक राय हैं. निर्माता मधवेश राय हैं.

सह निर्माता 2 ब्रदर्स फिल्म्स (ठाकुर विजय सिंह) हैं और लेखक वीरू ठाकुर हैं. संगीत छोटे बाबा और श्याम–आज़ाद का है. गीत हैं मनोज मतलबी, श्याम देहाती, आज़ाद सिंह, सुमित चंद्रवंशी, विनय निर्मल और धरम हिंदुस्तानी के. गायक पवन सिंह, प्रियंका सिंह और अल्‍का झा हैं. छायांकन शत्रुघ्न-सुधांशु, हेमंत जैसवाल का है. एक्शन एस. मल्‍लेश और ईपी राजवीर यादव के हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पोस्ट प्रोडक्शन वोक्सेल वॉल्ट द्वारा किया गया है. संकलन जीतू सिंह का है. प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव्स सचिन श्यामनारायण गिरी, राजमणि यादव, मनीष सिंह, रौनक मिश्रा, दलदीर सिंह, अंकित राय हैं. कस्टयूम कविता सुनीता, सलिल कांत का है. मुख्य भूमिका में पवन सिंह, आम्रपाली दूबे, अशोक समर्थ, आयुषी तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा, जय सिंह, जसवंत कुमार, बालगोविंद बंजारा, अजय सूर्यवंशी, स्वीटी सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, मुकेश तिवारी, राजवीर यादव, विजय सिंह, दीपक सिंह, विकास तिवारी और संभावना सेठ आदि हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE