बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने अपने कैम्प कार्यालय से मतदाता जागरूकता अभियान प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. लाउडस्पीकर व मतदाता जागरूकता स्लोगनों से लैस यह वाहन पूरे जिले में भ्रमण कर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करेगी. साथ ही इसमें बैठे लोग मतदान से जुड़ी बातों को भी बताएंगे. इस अवसर पर एसपी रामप्रताप सिंह, बीएसए राकेश सिंह आदि साथ थे.