रामगढ़ ढाले पर दूसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन, सौंपा मांग पत्र

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

दूसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन. विनोद सिंह ने कहा कि हमारे मांगों का जबाब नहीं मिला तो 22 जुलाई को रामगढ में करुंगा बेमियादी अनशन. धरना स्थल पर आए बाढ़ विभाग के सहायक अभियंता कमलेश कुमार को भी सौंपा अपना मांग पत्र.

बता दें की पूर्व कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 20 जुलाई 2020 से रामगढ़ ढाले पर सैकड़ों लोगों के साथ धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पांच सूत्री मांगों के संबंध में पूर्व में ही जिला अधिकारी महोदय से लगायत उप जिलाधिकारी सदर नोडल अधिकारी एसडीएम बैरिया अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड व माननीय सांसद बलिया लोकसभा तथा माननीय विधायक बैरिया को भी अवगत कराया जा चुका है.

प्रथम दिन मौके पर सिर्फ चौकी प्रभारी रामगढ़ बीएन दुबे तथा थानाध्यक्ष हल्दी सत्येंद्र राय पहुंचे. चूंकि प्रकरण बाढ़ विभाग से संबंधित था, लिहाजा बाढ़ खंड के अधिकारियों की प्रतीक्षा हो रही थी, लेकिन बाढ़ खंड का कोई भी अधिकारी धरना समाप्त होने के समय तक नहीं पहुंचा. मंगलवार को दूसरे दिन लगभग 3 बजे बाढ़ विभाग के सहायक अभियंता धरना स्थल पर आए, जिनके समक्ष विनोद सिंह ने अपनी पांच सूत्री मांगों को दोहराया. साथ ही पत्रक भी सौंपा. और कहा कि यदि कल सुबह तक हमारी इन मांगों का जवाब नहीं मिला तो कल से मैं अन्न जल त्याग कर यहीं रामगढ में बेमियादी अनशन पर बैठ जाऊंगा. उधर सहायक अभियंता ने कहा कि मैं अपने उच्चस्तरीय अधिकारी को इन मांगों के बारे बताऊंगा. उधर से जो जबाब मिलेगा, आप तक पहुँचा दिया जाएगा.

प्रमुख मांगें हैं

  • रामगढ व गंगापुर के परियोजना का प्राकलन तथा TAC द्वारा स्वीकृत ड्राइंग को सार्वजनिक किया जाय
  • 15 जुलाई तक कितने प्रतिशत कार्य हुआ है, उसका एमबी करके भुगतान की प्रक्रिया करते हुए शेष धन PLA या जिलाधिकारी महोदय के TR 27 में जमा किया जाय
  • सुघर छपरा हेतु कटान रोधी कार्य का प्रस्ताव भेजा जाय
  • 3 से 4 वर्षो से द्वाबा में जमे जूनियर इंजीनियर प्रशांत गुप्ता व जावेद अहमद को तत्काक हटाया जाय
  • नौरंगा, दुबेछपरा, अआठगांवाँ व सिताबदियारा में 19 जुलाई 2020 तक कितने प्रतिशत कार्य हुआ है, उन परियोजनाओं पर कितना कितना भुगतान हुआ है. ये सार्वजनिक किया जाय.

आज दूसरे दिन धरना पर रिंकू गुप्ता, प्रेम शंकर तिवारी, बरमेश्वर साहू, टुनटुन तियर, महेश सिंह, विवेक सिंह, गिरीश पांडेय, किशुन राम, राज कुमार, पंकज सोनी, वीरेंद्र गुप्ता, राजेश सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’