रसड़ा (बलिया)। रसड़ा – मऊ मार्ग पर गढ़िया स्थित विद्युत सब स्टेशन के सामने छितनहरा गांव के आक्रोशित नागरिकों ने गांव में बिजली के तार ना जोड़े जाने के विरोध में सड़क जाम कर दिया.
20 मिनट तक सड़क जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया. छितनहरा गांव में बिजली के तार काटने पर विभाग द्वारा तार न जोड़ने के विरोध में गांव के ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ आरपीएस यादव ने उपभोक्ताओं से कहा कि आप अपने दरवाजे पर विद्युत कनेक्शन बिल लेकर खड़ा रहे विभाग तत्काल जोड़ेगा. इस बात पर आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम जाम समाप्त किया. इस मौके पर ओमकार यादव, सिपाही अवधेश यादव तथा नागेंद्र प्रसाद मौजूद रहे.