विधायक ने लिया टीएस बन्धे के डेंजर जोन का जायजा

​रेवती (बलिया)। बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने रविवार को  टीएस बन्धे का जायजा लिया. विधायक सिंह दतहां से लेकर तिलापुर डेंजर जोन तक बन्धे के निरीक्षण के दौरान दतहां तथा आसमान पुर गांव के सामने स्थित बाढ़ चौकी का भी जायजा लिया.

तिलापुर डेंजर जोन पहुंचे विधायक ने कहा कि बजट सत्र लेट होने की वजह से बंधे पर बचाव कार्य के लिए धन निर्गत नहीं हो सका. परंतु चिंता करने की कोई आवश्यक्ता नहीं है. बन्धे के बचाव कार्य के लिए कोई कमी आड़े नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि सोमवार को मैं व्यक्तिगत रुप से मुख्यमंत्री जी से मिलकर बन्धे की स्थिति से अवगत कराऊंगा. वैसे फ्लड फाइटिंग के लिए धन निर्गत हो चुका है. बन्धे पर कार्य कराया जाएगा. कहा कि जितना कार्य होगा उतना ही पेमेंट किया जाएगा. फ्लड फाइटिंग के नाम पर लूट-खसोट नहीं होने दिया जाएगा. इस अवसर पर अमिताभ उपाध्याय, शक्ति सिंह ,शैलेश सिंह, पंचा सिंह, छोटे दुबे, तल्लू सिंह, राम आशीष पाण्डेय, शंकर यादव, बृजेश यादव आदि साथ रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’