स्वतंत्रता दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर जगदीशपुर में हुए विविध कार्यक्रम

बलिया. देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर जगदीशपुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत बच्चों ने विविध मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए. सबसे पहले मुख्य अतिथि सतीश चंद्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्या श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण हुआ.

 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया विभाग के विभाग प्रचारक तुलसीराम उपस्थित थे. राष्ट्रगान के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा नगर में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में भारत माता, चन्द्रशेखर आजाद व भगत सिंह के रुप में सजे बच्चे सबका मन मोह रहे थे.

 

इस अवसर पर उपथित वक्ताओं ने स्वतन्त्रता दिवस के महत्व को विस्तार से बताया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता छठु लाल व संचालन राजेश राय, विदुषी, पलक ओझा व विद्यालय की बहनों द्वारा किया गया. अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र श्रीवास्तव ने कराया.

 

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ अभिभावकगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस मौके पर मातृशक्ति ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’