राधिका विलास विद्या मन्दिर में गणतन्त्र दिवस पर विविध आयोजन

बैरिया(बलिया)। क्षेत्र के राधिका विलास विद्या मंदिर चकिया में गणतन्त्र दिवस समारोह विशिष्टता के साथ मनाया गया. अहले सुबह से विद्यालय के छात्राओं ने ध्वज स्थल को रंगोली आदि से सजाया.

विद्यालय के प्रबंधक रविशंकर सिंह ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जहां गणतन्त्र दिवस के बारे में विस्तार से बताए वहीं अधिकार व कर्तव्यों तथा देश भक्ति की प्रेरणादायक बातें बताई. छात्रों से अनुशासित रहने, मन से पढ़ाई करने व गांव जवार का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी, वहीं विद्यालय के शिक्षकों को बढियां से पढ़ाने की नसीहत दी.

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीत, भक्ति गीत, भाषण व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर दर्शक मन्त्र मुग्ध हुए. इस अवसर पर विद्यालय के संचालक भास्कर सिंह, प्रधानाध्यापक विनोद वर्मा,
रामायण जी, राकेश यादव,
कमलेश सिंह,राजधान यादव, आशा पाल, निर्मल कुमार,
आजाद सिंह, प्रिंस सिंह,
प्रमोद वर्मा,अंतरा मिश्रा,
सूरज साह एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’