- तीन सूत्रीय मांगों के लिए ग्राम विकास समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत प्रदेश के दौरे पर
- बलिया के जिला पंचायत सभागार में हुआ प्रदेश अध्यक्ष का भव्य अभिनंदन
बलिया : तीन सूत्रीय मांगों के लिए उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत त्रिवेदी प्रदेश के दौरे पर हैं. बलिया के जिला पंचायत सभागार में उनका भवय स्वागत किया गया.
त्रिवेदी ने सचिवों से कहा कि ग्राम पंचायत में सचिवों के निष्ठा से कार्य करने के कारण ही पूरे भारत में उत्तर प्रदेश का रैंकिंग नम्बर वन है.
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी के तीन सूत्रीय मांगों के लिए राज्य सरकार ने कमेटी गठित की थी. कमेटी की रिपोर्ट के बावजूद सरकार इसे लागू नहीं कर रही है. इससे ग्राम पंचायत सचिवों को काफी नुकसान हो रहा है.
उन्होंने चेताया कि अगर सरकार संगठन की मांगें तत्काल पूरी नहीं करेगी तो आगामी 20 जनवरी 2020 से पूरे प्रदेश के सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. उन्होंने वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग प्रमुखता से उठाई.
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष शशिभूषन दुबे ने कहा कि अन्य प्रांतों में सचिवों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं. उत्तर प्रदेश के पंचायत सचिवों को सुविधाओं से वंचित रखना न्यायोचित नहीं है. उन्होंने सचिवों की मांगें तत्काल पूरी करने की मांग की.
बैठक में हिमांशु चौबे, संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार आदि भी मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं संचालन अनिल कुमार यादव ने किया.