गाजीपुर/बलिया। सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास गुरुवार की देर रात वाराणसी की तरफ जा रही ट्वेरा गाड़ी खड़ी ट्रक में घुस गई, जिससे भांजे का मुंडन कराने विंध्याचल जा रहे बलिया के हुसैनपुर गांव निवासी सुरेश कुमार राम (42) पुत्र मन्नू राम की मौत हो गई. वहीं भांजे समेत चार घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया. इधर, दुर्घटना के बाद ट्वेरा चालक फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. उधर शनिवार को जब सुरेश राम का शव सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हुसेनपुर गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया.
बलिया के हुसैनपुर गांव निवासी सुरेश कुमार रात में अपने भांजे अंश (5) का मुंडन कराने के लिए विध्यांचल धाम जा रहे थे. उनके साथ गाड़ी में उनके भतीजे रामजीत (21) के अलावा ओमप्रकाश (35) व श्वेता (25) पत्नी दिनेश भी थीं. चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था. घायलों ने बताया कि चालक को झपकी आने के कारण नसीरपुर के पास उनकी गाड़ी सड़क पर खड़ी ट्रक में घुस गई. घटना देर रात दो बजे हुई, उस वक्त सड़क पर सन्नाटा था. चीख-चीत्कार सुनकर उधर से गुजर रहे कुछ वाहन रुके और डायल 100 नंबर पर फोन किया.
इस बीच नसीरपुर गांव के भी कुछ लोग पहुंच गए और सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया. शेष घायलों में ओमप्रकाश, रामजीत व श्वेता की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. अंश को मामूली चोटें आई हैं. सुरेश की मौत का पता चलते ही घरवाले बिलखते हुए मौके पर पहुंचे. कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि संभवत: चालक को झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है. चालक मौके से फरार हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.