गंगा के छाड़न में मिला अज्ञात शव, फैली सनसनी

नरहीं, बलिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का खेत पलिया खास गांव के सामने बुधवार की सुबह गंगा घाट के सामने गंगा नदी के छाड़न में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई।

 

सुबह स्थानीय निवासी गंगा के छाड़न में स्नान करने पहुंचे इसी बीच किसी की नजर गंगा के छाड़न में शव पर पड़ी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना नरही पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

 

पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो पाया। शव की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास है। जो धोती पहना‌ हुआ था।

(नरहीं से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’