
बैरिया,बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की टॉपर लिस्ट में शामिल श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी की छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस कॉलेज की स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विषय की छात्रा संध्या मौर्य ने पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया है जबकि फिरदौस अंसारी, सपना भारती और निशा मिश्रा भी विश्वविद्यालय की टॉप-10 सूची में शामिल हैं.
श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने गुरुवार को कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजित कर इन छात्राओं को सम्मानित किया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, नृत्य व प्रेरणा प्रद गीतों का गान किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष सत्येंद्र मणि विक्रम ने कहा कि छात्र-छात्राओं के शिक्षण में हम कहीं से कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. इन छात्राओं की उपलब्धि महाविद्यालय के शैक्षिक माहौल को और उत्तम बनाएगी. हम चाहेंगे कि अगले वर्ष हर विषयों से छात्र-छात्राएं इस तरह की उपलब्धि हासिल करें.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)