चोरी के बाइकों के साथ दो चोर गिरफ्तार

Representative image
चोरी के बाइकों के साथ दो चोर गिरफ्तार

 

बैरिया, बलिया. स्थानीय पुलिस ने चोरी के दो बाइकों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया है. बैरिया एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दयाछपरा काली मंदिर के पास एसआई अजय कुमार त्रिपाठी वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी मुखविर की सूचना मिली कि दो लोग चोरी की बाइक लेकर इसी रास्ते से आ रहे है.

उक्त लोग बाइक बेचने के लिए जा रहे है जिससे वाहन चेकिंग के दौरान ही देखा गया कि दो व्यक्ति एक स्प्लेंडर व दूसरा व्यक्ति पैसन बाइक से आ रहा है. दोनों के बाइकों का कागजात चेक किया गया तो मिला कि फर्जी नम्बर प्लेट लगा है.

इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर बाइक समेत थाने लाया गया. नाम पता पूछने पर एक नए सोनू कुमार ठाकुर पुत्र शिवजी ठाकुर व रबीकांत ठाकुर पुत्र स्व जयमुनि ठाकुर निवासी नौरंगा बताया. पूछताछ में बताया कि एक बाइक राजस्थान की चोरी हुई है और दूसरा बाइक भोजपुर बिहार से चोरी की गई है. एसएचओ ने बताया कि उक्त दोनों लोग रविवार को बेचने जा रहे थे. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया गया है.

  •  शशि सिंह की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’