दुबहड़(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवरामपुर मोहन छपरा गांव में मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के एक युवक ने चाकू से वार कर अभिषेक पांडेय 30 उर्फ मन्नू पांडेय पुत्र गोपीचंद पांडेय को घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार चल रहा है. उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. घटना के बाद गांव मे अफरा तफरी का महौल है. अस्पताल में पहुंचे शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय घायल से पूछताछ किए. दूरभाष पर दुबहड़ थानाध्यक्ष ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. गांव में सतर्कता बरती जा रही है.