
सिकंदरपुर, बलियाः सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महरो गांव में पिकअप के ऊपर मवेशी लाद रहे युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कठौड़ा निवासी 30 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रमाशंकर महारो गांव में एक पालने के लिए गाय खरीदी थी. सोमवार की दोपहर में वह गाय लाने के लिए पिकअप से गए थे और उनके ऊपर चढ़कर गाय को चढ़ाने की तैयारी कर रहे थे कि ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जबकि परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)