ब्लैक फंगस के चपेट में आने से टाउन महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक का निधन

बलिया. टाउन पीजी कॉलेज बलिया के वरिष्ठ क्लर्क संजय गहलोत की मंगलवार सुबह उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। वे ब्लैक फंगस की चपेट में आ गये थे। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

संजय गहलोत का पैतृक निवास मनियर में है। बताया जा रहा है कि संजय कुछ दिन पहले कोरोना से जंग जीत चुके थे लेकिन फिर उनकी बायीं आंख संक्रमित हो गई। जांच कराये तो रोशनी जा चुकी थी। गंभीरावस्था में पांच दिन पहले उन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

श्री मुरली मनोहर टाउन महाविद्यालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव, प्राचार्य डॉ दिलीप श्रीवास्तव, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश राय समेत शिक्षकों ने गहलोत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अंतिम संस्कार वाराणसी में ही किया गया।

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’