बलिया। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार की कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक आज जिला अस्पताल के एक चिकित्सक समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कम्प की स्थिति है. चिकित्सक के साथ ही अन्य पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है. जिले में कोरोना का संक्रमण सरकारी चिकित्सक तक भी पहुंच गया है. रविवार को सुबह मिली सूचना के अनुसार जिले में 4 कोरोना संक्रमित के मरीज मिले हैं. इसमें एक जिला चिकित्सालय का चिकित्सक भी है. पता चला है कि कुछ दिनों से उक्त चिकित्सक को बुखार था, जिसकी शुक्रवार को ट्रूनेट मशीन से जांच हुई थी. इनकी रिपोर्ट शनिवार की देर शाम पॉजिटिव आ गई. यह चिकित्सक वाराणसी का निवासी है और शनिवार को वह वाराणसी चले गए. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना संबंधित चिकित्सक को और वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी को देते हुए चिकित्सक होम कोरोन्टाइन की सलाह दी.
वही, आज मिले चार पॉजिटिव के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 170+10=180 हो गई है. इसमें 102 स्वस्थ्य हो घर लौट चुके है. अब तक दो लोगों की मौत हुई है.
बलिया जिले की लेटेस्ट खबरें
- बलिया में डॉक्टर के बाद अब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में
- कोडर क्षेत्र के दह ताल के किनारे स्थित है बाबा सैदनाथ शिव मंदिर
- सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज
- कमिश्नर ने सोशल आडिट की रिपोर्ट देने का आदेश दिया
- मीट के मोल भाव में चाकूबाजी, एक की हालत गंभीर, वाराणसी रेफऱ
- गुरु पूर्णिमा को याद आए जब गांव वाले स्कूल के रामजी पंडित
- महंगाई और बढ़ते अपराध के खिलाफ सपाइयों ने भरी हुंकार
- विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन आदि की जानकारी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी
- पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बढोत्तरी के विरोध में राष्ट्रपति से गुहार
- पेड़ से गिरे बालक की हालत गंभीर, हादसे में घायल अधेड़ ने दम तोड़ा
- सच्चे कर्मयोगी थे पंडित अमर नाथ मिश्र
- डीएम ने कहा, बरसात में नालों का बहाव सही रहे
- अब तो गंगा मइया के भरोसे ही हैं द्वाबा के तटवर्ती ग्रामीण
- डीएम के निर्देश पर बांसडीह तहसील प्रशासन एलर्ट, हर घर होगा सर्वे
- बलिया में शुक्र की रात छह तो शनि की सुबह 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि