बिल्थरारोड(बलिया)। एक तरफ केन्द्र की भाजपा सरकार पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रही है. वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार के विधायक धनन्जय कनौजिया के गांव जमुआंव में रास्ते के चारो तरफ गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है. जिससे सरकार का स्वच्छता अभियान हवाहवाई साबित हो रहा है.
जब विधायक के गांव का यह हाल है, तो क्षेत्र के अन्य गांवो का क्या हाल होगा? इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है. सरकार द्वारा नियुक्त सफाईकर्मी गांव में सफाई करने के बजाय नदारद ही रहते हैं. विभाग भी गांवो के स्वच्छता के प्रति संजीदा ही नही है. केवल कागजो पर ही खानापूर्ति की जा रही है.
जमुआव गांव के मुस्लिम बस्ती निवासी शाहिद, सेराज अहमद, तौहीद का कहना है कि सफाईकर्मी यहां पर आते ही नही हैं. जिसके चलते चारो तरफ गन्दगी लगी हुई है. दुर्गन्ध के चलते रास्ते से आने जाने में भी जलालत झेलनी पड़ती है. साथ संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गयी है.