अवैध अंग्रेजी शराब की 990 पेटियों और ट्रक सहित तीन गिरफ्तार

  • सुखपुरा-गड़वार रोड पर सुखपुरा थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुखपुरा : सुखपुरा-गड़वार रोड पर भोजपुर पुलिया के समीप सुखपुरा पुलिस ने सोमवार की रात ट्रक पर लदी 990 पेटी अवैध प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही, तीन शराब कारोबारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बीपी पांडेय ने अपने सहयोगियों के साथ रात को करीह 11बजे भोजपुर पुलिया पर घेराबंदी की.

थोड़ी देर के बाद गड़वार की तरफ से एक ट्रक आता दिखा. ट्रक के पुलिया के पास पहुंचने पर थाना प्रभारी ने उसे रोका.

तलाशी लेने पर उसमें से अवैध प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब की 990 पेटियां बरामद हुई.कारोबारी शराब लेकर बिहार जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक के साथ 990 पेटी (8554 लीटर शराब) को अपने कब्जे में ले लिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

ट्रक से अवैध अंग्रेजी प्रतिबंधित शराब लेकर बिहार जा रहे 3 कारोबारियों मोहित, धर्मवीर (दोनों ग्राम गामड़ी जिला सोनीपत हरियाणा) और अभिषेक यादव ग्राम जनऊपुर,थाना गड़वार,जिला बलिया को गिरफ्तार कर लिया.

शराब बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल अक्षय लाल यादव, कांस्टेबल हरेंद्र साहनी, देवव्रत यादव, उदय राज यादव शामिल थे. गिरफ्तार लोगों को विभिन्न धाराओं में पुलिस ने न्यायालय भेज दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE