बलिया. जून में जब लॉकडाउन खत्म हुआ तभी से जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आई. कई बार तो ऐसा हुआ कि एक दिन में कोरोना संक्रमण का सिर्फ एक नया मामला सामने आया. इससे उम्मीद बंधी थी कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले अब शून्य हो जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
रविवार को बलिया जिले में कोरोना के 5,510 एंटीजन टेस्ट कराए गए जिसमें दो मामले पॉजिटिव पाए गए. जिले में अब एक्टिव मामले 8 हैं. साफ है कि केस सिर्फ कम हुए हैं खतरा अभी भी है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है ताकि कोरोना संक्रमण के मामले शून्य हो जाएं.
उधर जनपद स्तर पर गठित समितियों ने 723 गांव में भ्रमण किया तथा 61 मेडिकल किट का वितरण किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराया जा रहा है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)