संदवापुर की यह गाय बनी इलाकाई लोगों के लिए कौतुहल

सिकंदरपुर (बलिया)। कुदरत भी कभी-कभी ऐसा करिश्मा पेश करता है, जो सुनने में तो अविश्वसनीय लगता है, जबकि उसे देखने के बाद लोग दांतों तले उंगली दबाने को विवश हो जाते हैं. ऐसा ही करिश्मा उसने क्षेत्र के संदवापुर गांव में कर दिखाया है, जहां मात्र 3 माह पूर्व गर्भधारण करने वाली गाय न केवल पर्याप्त दूध दे रही है, बल्कि एक अन्य मृत गाय के बछड़े को दूध पिलाने के साथ ही सगी मां की तरह उसके साथ व्यवहार भी कर रही है.

यह करिश्मा हुआ है गांव के श्री राम चौधरी के यहां, जहां गाय और बछड़ा को देखने के लिए लोगों की आवाजाही लगी हुई है. श्री राम ने दो गायें पाल रखी थी, जिनमें से एक ने करीब नौ माह पूर्व, जबकि दूसरी ने 3 माह पूर्व गर्भ धारण किया था. दोनों एक ही साथ खाती व रहती थी. एक सप्ताह पूर्व पहली गाय को बछड़ा पैदा हुआ, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई. श्रीराम बछड़े के पालन पोषण हेतु चिंतित थे कि अचानक शाम तक दूसरी गाय का पूरा थन निकल आया और उसके बट दूध का टपकने लगा. जिसे देखकर परिवार वाले घबरा गए. कुछ लोगों से सलाह के बाद जब बछड़े को गाय के थन के पास ले जाकर खड़ा किया गया तो वह उससे सगी मां की तरह दूध पिलाने वह चुमने चाटने लगी. बाद में गाय के थन से करीब 4 लीटर दूध निकाला गया है. यह प्रक्रिया उसी दिन से जारी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’