नागरिकता देने के लिए है यह कानून न कि लेने के लिए : केतकी सिंह

सुखपुरा : सीएए के समर्थन में यहां शनिवार को भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन से किसी को डरने की जरूरत नहीं है.

वह प्रबुद्ध जनों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है न कि लेने के लिए. विपक्षी दल लोगों को विशेषकर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर अपना वोट बैंक मजबूत करने में लगा है.

उन्होंने कहा कि यह कानून अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में सताए गए अल्पसंख्यकों हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध को नागरिकता देने के लिए है. हिंदुस्तान में मुसलमान सबसे ज्यादा महफ़ूज हैं. उनके सामाजिक, धार्मिक और संवैधानिक अधिकार यहां महफ़ूज है.

 

 

भाजपा नेत्री ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की राजनीति करने वाले बौखलाहट में बेसिर पैर की बातें कर रहे हैं. बैठक को राजू वारसी ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को किसी के बहकावे में नहीं आना है.

बैठक के दौरान भारत सरकार द्वारा जारी सीएए से संदर्भित बुकलेट भी वितरित किये गये. बैठक में बलिया में 13 जनवरी को प्रस्तावित रैली में अधिकाधिक संख्या में जाने का संकल्प लिया गया.

इस मौके पर राजेश सिंह, शिताशू गुप्ता, इमरान अन्सारी, महेन्द्र सिंह, सुभाष, राहुल सिंह, दीपक शुक्ला, प्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह बुच्चू और संचालन बसंत सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’