पुलिस कर्मी के घर से लाखों के आभूषणों और नकदी की चोरी

  • शादी समारोह में शामिल होने इलाहाबाद गया था पूरा परिवार

 

बैरिया : दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा गांव में आजमगढ़ में तैनात पुलिस के दीवान के घर में मंगलवार की रात चोरों ने लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, 10 हजार रुपये नकदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिये. उस समय पूरा परिवार विवाह कार्यक्रम में भाग लेने इलाहाबाद गए थे.

 

 

जब परिवार बुधवार को लौटा तो घर की टूटी आलमारियां, बिखरे सामान और आभूषणों के डिब्बे देख हैरान हो गए. घटना की लिखित तहरीर पीड़ित ने थाने में दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव की है. इस गांव के निवासी अजय सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में दीवान पद पर आजमगढ़ में तैनात हैं. उनका परिवार शादी समारोह में शामिल होने 20 जनवरी को इलाहाबाद गया हुआ था.

शादी समारोह से 22 जनवरी की देर शाम लौटकर दरवाजा खोलने पर परिवार के सभी सदस्यों का होश उड़ गए. घर के कमरों में रखे सभी आलमारी औप बक्सों के ताले टूटे हुए थे. सामान बिखरे पड़े थे.

सभी सोने-चांदी के गहने, चांदी के बर्तन और 10 हजार नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. कमरे में रखी गई लाइसेंसी बंदूक और दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया.

घटना की सूचना पहले अजय सिंह ने 112 नंबर पर दी, फिर दोकटी थाने को भी फोन पर दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.

उन्होंने बताया कि लगभग 250 ग्राम सोने के आभूषण, आधा किलो चांदी के आभूषण और करीब एक किलो चांदी के बर्तनों के अलावा आलमारी में रखे 10 हजार रुपये नकद चोरी हुई है.

 

 

सभी बक्सों व आलमारियों के ताले टूटे हुए थे, और सामान बिखरा पड़ा था. चोरी की घटना 21 जनवरी की रात को हुई है. इस संबंध में दोकटी पुलिस को तहरीर दी गई.

दोकटी के थानाध्यक्ष ने जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया है. इस वारदात से पूरे गांव में दहशत व्याप्त है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’