
चिलकहर, बलिया. आजादी के 75 वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव पूरे देश में धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी क्रम में ब्लाक चिलकहर के ग्राम नराछ के युवाओं ने पूरे जोश-खरोश उत्साह के साथ प्राथमिक विद्यालय नराछ से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया.
आजादी के 75 वें साल पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान से प्रभावित होकर नराछ के युवा सैकडो मोटर साइकिल के काफिले के साथ बरेबोझ,रामनगर, जाम, नरला,महाराजपुर, सिगही,छितौनी, आजाद जी रसड़ा , श्री नाथ जी, भगत सिंह तिराहा रसड़ा पर शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माधोपुर संवरा होकर लगभग 6 बजे सायं शहीद पार्क गोपालपुर गगनभेदी नारों के शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
वहां से यह तिरंगा यात्रा चिन्तमणिपुर होकर नराछ गा़व में समाप्त हुआ। इस तिऱंगा यात्रा में मुख्य रूप से संजय तिवारी, त्रिपुरारी शंकर तिवारी, शशि कांत तिवारी(चंदन), शिव गोविंद राम, राज दीपक तिवारी, सुधीर कुमार चौहान,सोनू राजभर सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार युवाओं ने सहभागिता किया.
(चिलकहर से शशिकांत तिवारी की रिपोर्ट)