बैरिया (बलिया)। ब्लॉक मुख्यालय के द्वारका हाल में बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली बैठक हुई, जिसमे ब्लाक प्रमुख सोनी देवी ने समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विकास कराने के उद्देश्य से प्रस्ताव मांगे.
बैरिया की खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें
खण्ड विकास अधिकारी अवधेश सिंह ने कहा कि एक भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा. प्राथमिकता के अधार पर सभी गांवों में विकास कार्य करवाया जाएगा. एडीओ पंचायत उमेश कुमार सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शासन की योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया. जबकि सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी गिरीश कुमार पान्डेय ने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि हर क्षेत्र व गांव मे विकास हो. उक्त मौके पर बीडीसी सदस्य अजीत सिंह, दिनेश सिंह, तेजबिहारी तिवारी, ददन भारती, प्रधान हरेराम यादव, अरुण सिंह, रोशन गुप्ता, शुभम सिंह, विजय गोड आदि उपस्थित रहे.
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.