रास्ते में पड़े गंभीर रूप से अस्वस्थ वृद्ध को देर रात पहुंचाया अस्पताल

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – चिन्तामणिपुर मार्ग स्थित सरया गांव के सड़क किनारे अचेता अवस्था में पड़े 80 वर्षीय एक बुजुर्ग को भारत  नौजवान क्रान्ति सभा के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराके इलाज करवाया. 

भारत नौजवान क्रान्ति  सभा के जावेद अंसारी ‘जाम’ एवम प्रवीण सिंह रास्ते से गुजर रहे थे. इसी दौरान अचेता अवस्था में पड़े एक वृद्ध पर उनकी नजर पड़ी. पहले तो इन्होंने आस पास के लोगों बुलाकर वृद्ध को दिखाया, परन्तु उस वृद्ध को कोई पहचान न सका. इसके बाद दोनों सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया. गैर राजनैतिक संगठन भारत नौजवान क्रान्ति सभा का गठन समाज सेवा के लिये एक सप्ताह पूर्व ही गठन किया गया है. इस संगठन के समाज सेवा में किए गए कार्यों की चहुंओर चर्चा हो रही है.

बुजुर्ग ने अपना नाम यासिर बताया. इसके अलावा वे कुछ और बता पाने में असमर्थ रहे. हां, उनका इलाज स्थानीय सरकारी हास्पिटल में चल रहा है. फिलवक्त हालात नियंत्रण में हैं- जावेद अंसारी ‘जाम’

 

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’