जिलाधिकारी ने किया बाढ़ क्षेत्र का औचक निरीक्षण

बलिया. जिलाधिकारी ने खमनपूरा में बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने टोंस नदी में फीलिंग का कार्य देखा और एक्ससीएन बाढ़ खंड और एक्ससीएन सिंचाई खंड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने खमनपूरा में बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा

जिलाधिकारी ने नरही बैरिया में उन स्थानों को भी देखा जहां पर बाढ़ से खेती की भूमि प्रभावित हो गई है. उन्होंनेे एसडीएम सदर प्रशांत नायक और एक्ससीएन बाढ़ खंड और एक्ससीएन सिंचाई खंड से इस संबंध में बात की और उन्हें निर्देश दिया कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जाए और बाढ़ के पानी को खेतों से बाहर निकालने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए. जिससेे कि किसान अपनी आगे की खेती कर सकें.

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बाढ़ क्षेत्र का किया निरीक्षण

 

जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

जिलाधिकारी ने सोहांव के ब्लाक प्रमुख बंशीधर यादव से भी गांव की समस्याएं पूछी और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया.ब्लाक प्रमुख ने जिलाधिकारी को बताया कि बारिश के समय गंगा का पानी खेतों में आकर भर जाता है लेकिन उनके निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण पानी खेतों में लगभग तीन महीने तक रुका रह जाता है. जिसकेे कारण किसान खेती नहीं कर पाते हैं. इसकेे लिए जिलाधिकारी ने एक्सईएन बाढ़ खंड और सिंचाई खंड को निर्देश दिया कि पानी की निकासी की व्यवस्था का प्रोजेक्ट बनाकर उनके सम्मुख जल्द से जल्द लाया जाए जिससे की आगे की कार्यवाही की जा सके और लोगों को बाढ़ के पानी की समस्या से बचाया जा सके.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE