चार दिन के अंतराल में दो युवकों की मौत ने डूहा को झकझोर कर रख दिया

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के डूंहा में चार दिनों के अंतराल पर घाघरा नदी में डूबकर दो युवकों की हुई. इन मौतों ने गांव वालों को झकझोर कर रख दिया है. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि दैव आखिर गांव से नाराज क्यों है? दोनों घटनाओं में अंतर यह है कि पहले में जहां डूहा के अरविंद प्रजापति के दामाद दिवाकर की मौत हुई थी, वहीं दूसरी घटना में मरने वाला गांव का ही लाल बृजेश था. जबकि उनमें साम्य यह है कि दोनों 30 वर्ष के थे. दोनों की मौत का घटना स्थल थोड़े फासले पर है. साथ ही जहां दिवाकर के साले की शादी थी, वहीं बृजेश के छोटे भाई की शादी की तारीख 18 जून तय है. दिवाकर के साले की शादी तो नियत तिथि 10 जून को किसी प्रकार हो गई, देखना है कि बृजेश के भाई की शादी का क्या होता है? नियत तिथि पर शादी होगी या नहीं, यह प्रश्न खड़ा हो गया है. इसे भी पढ़ें – तैर कर घाघरा पार करने के चक्कर में गवां दी जान

उधर, बृजेश की मौत के दूसरे दिन भी गांव का माहौल गमगीन बना रहा. लोग अपने दरवाजे या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर बृजेश की मौत के बारे में ही पूरे दिन चर्चा करते रहे, जबकि सुदीन राजभर (बृजेश के पिता) के दरवाजे पर सन्नाटा पसरा हुआ था. रह-रहकर लोग उसके दरवाजे पर आते और सांत्वना के दो शब्द कह कुछ देर बाद वापस अपने घर चले जाते. इस दौरान मकान के अंदर से रह रह कर आने वाली महिलाओं के विलाप की आवाज लोगों के हृदय को चीर कर रख देती थी. लोगों के चेहरे पर करुणा के भाव पैदा हो जाते और आंखें नम हो जाती थी. इस दौरान बृजेश के पिता और भाइयों ने उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया, बल्कि पुलिस से पंचनामा बनवाकर उसका उसी घाघरा नदी में अंतिम संस्कार कर दिया, जिस में डूबने से उसकी मौत हुई थी. इसे भी पढ़ें – उधर कोहरत के भात की तैयारी थी, इधर घाघरा में डूबे दामाद की लाश निकाली जा रही थी

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’