बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जापलिगंज में करंट की जद में आने से युवक की मौत हो गई. उधर, गड़वार थाना क्षेत्र के जोगीडीह बुढ़उ गांव में गुरुवार की दोपहर मीना (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – वज्रपात से तीन की मौत, चौबेछपरा में संकट गहराया
बताया जाता है कि जापलीनगंज निवासी सरल शर्मा का पुत्र राजा शर्मा (22) बृहस्पतिवार को पूजा के लिए आम का पल्लव तोड़ने के उद्देश्य से तहसीली स्कूल मैदान में स्थित पेड़ पर चढ़ा था. इसी बीच वहां से गुजर रहे तार के करेंट की चपेट में आ गया. वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुचाया, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में पहुंची उसकी मां का रोते बिलखते बुरा हाल था. घर पर पूजा होने वाली थी, लेकिन क्षण भर में ही मातम पसर गया.
इसे भी पढ़ें – नागपुर में नवविवाहिता ने की खुदकुशी
इसी क्रम में गड़वार थाना क्षेत्र के जोगीडीह बुढ़उ गांव में ओमप्रकाश की पत्नी मीना (35) अपने घर में थी. बच्चे बाहर खेल रहे थे. कुछ देर बार जब बच्चे घर लौटे तो उन्होंने मां को जमीन पर पड़ा देखा. मीना की मौत हो चुकी थी. बच्चों के चीखने-चिल्लाने पर गांव वाले जुट गए. इसकी सूचना तत्काल महिला के मायके पकड़ी थाना क्षेत्र के टुनहीं गांव में दी गई. मायके वाले सूचना पाकर वहां पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें – करेंट से आशा बहू समेत तीन ने दम तोड़ा