होली का पहला मोर्चा बच्चों ने संभाला फिर आए जवान

बलिया. होली का पर्व भृगु नगरी में शनिवार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. छोटे बच्चों के साथ ही बड़े भी एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली खेली.

होली खेलने व रंग फेंकने और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने का सुबह का पहला मोर्चा बच्चों ने संभाला. सुबह होते ही वह सड़क की पटरियों और गली मोहल्लों में घरों से बाहर आ गए और गुजर रहे लोगों को पिचकारी, डब्बा, बैलून से रंग फेकना शुरू कर दिया. बच्चों के होली खेलने का दौर लगभग एक घंटा चला और इसके बाद बड़ों ने भी सड़क पर उतर कर रंग खेलना शुरू किया. कहीं-कहीं डीजे की धुन पर युवा रंगों से सराबोर होकर होली का आनंद ले रहे थे, तो कहीं युवाओं की टोली सड़कों पर निकलकर रंग खेल रही थी. होली के रंग चढ़ने के साथ ही मोदी, बंदर, भालू, राक्षस आदि के मास्क लगाकर युवा सड़कों पर होली खेलते व होली का आनंद लेते नजर आए. होली हो लेकर शांति बनाए रखने को लेकर पुलिस की गाड़ियां बराबर सड़कों पर चक्रमण करती रही.

हमारे दुबहर संवादाता रमन पाठक ने बताया कि शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव नगवा में आदि बरम बाबा के स्थान पर गांव के सभी लोग एकत्रित हुए और गुलाल लगाकर बाबा को नमन किया. उसके बाद सभी लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर, गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर प्रधान ने भी ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया और अपनी शुभकामनाएं दी.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE