भवन स्वामी अपने भवन संबंधी आवेदन पत्र 18 जून तक प्रस्तुत करें

news update ballia live headlines

बलिया. सहायक उपायुक्त (ए) राज्य कर अधिकारी ने बताया है कि वाणिज्य कर विभाग कार्यालय हेतु 2500-3000 वर्ग फुट कवर्ड एरिया वाले भवन की आवश्यकता है. इच्छुक भवन स्वामी अपने भवन संबंधी आवेदन पत्र भवन के मानचित्र (छः प्रतियों) के साथ 18 जून तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत करें. भवन किराया माननीय जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित दर पर देय होगा.

 

नीलामी 26 जून को

क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया है कि थाना बैरिया, हल्दी, दोकटी एवं रेवती में कुल 21 वाहन लावारिस पड़ी है, जिसका मूल्यांकन होने के उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा नीलामी किये जाने हेतु कमेटी गठित कर दी गई है. जिसकी नीलामी 26 जून को नियत की गयी है.

साक्षात्कार 20 जून को

बलिया. उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड की मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अंतर्गत शासन द्वारा गठित चयन कमेटी के द्वारा वित्तीय वर्ष में लाभार्थियों का चयन 20 जून को समय 11 बजे विकास भवन में किया जाना प्रस्तावित है, जो लाभार्थी योजना में अपना ऋण आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान में जमा किए हो वे समय से उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.{यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस प्रजापति ने दी है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’