नवानगर में भैंस खोले ले गए चोर 

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के नवानगर गांव में पिछली रात में दरवाजे पर बंधी भैंस को चोर उस समय खोल ले गए, जब परिवार के सदस्य सो रहे थे. परिवार के मुखिया ने चोरी के बारे में पुलिस को तहरीर दे दिया है. नरेश राजभर रोज की भांति अपनी भैंस दरवाजे पर बांध सो गए. रात में किसी समय चोर आये और भैंस को खोल ले कर चले गए.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’