अपने ही घर में पंखे से झूलता मिला किशोरी का शव

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के बिच्छी बोझ गांव में अपने ही घर में एक 16 वर्षीय किशोरी की पंखे से झूलता शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना मंगलवार के दोपहर की है. सूूूूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया है. बिच्छी बोझ निवासी रविशंकर हैंड पाइप गाड़ने का काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी प्रभावती देवी बगल के स्कूल में रसोईया है. घटना के दौरान दोनों लोग अपने-अपने काम पर गए थे. छुट्टी होने के बाद किशोरी की मां प्रभावती जब घर पहुंची तो अंदर से दरवाजा बंद था. बहुत प्रयास करने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने अगल बगल के लोगों की सहायता से वह जानने का प्रयास की. उसी में से किसी ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. जिससे मौके पर सीओ सिकंदरपुर त्रयंबक नाथ दूबे, एसआई लाल साहब, नायब तहसीलदार महेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंच दरवाजा खोल कर देखें तो पूनम पंखे से झूल रही थी. पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लेकर जांच जांच में जुट गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’