बैरिया से सपा नेता सूर्यभान सिंह ने भी पेश की दावेदारी

बैरिया (बलिया)। वरिष्ठ समाजसेवी व सपा नेता सूर्यभान सिंह ने भी समाजवादी पार्टी से बैरिया 363 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की दावेदारी ठोक दी है. सपा सुप्रीमो मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के यहां अपना आवेदन देते हुए सूर्यभान सिंह ने तर्क रखा है कि अगर बैरिया विधानसभा क्षेत्र में टिकट बदलता है तो उन्हें प्राथमिकता दी जाए.

सूर्यभान सिंह ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उन्होंने पार्टी व बैरिया विधानसभा क्षेत्र की आम जनता की सेवा के साथ विकास के कार्यों में भी कम योगदान नहीं दिया है. श्री सिंह ने यह भी बताया है कि वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण के गांव से हैं और उनकी पत्नी रूबी सिंह कोडरहा नौबरार ग्राम पंचायत से पूरे जनपद में रिकार्ड मतों से विजयी होने वाले प्रधान पद के उम्मीदवारों में एक हैं. यह जनपद के बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक है. श्री सिंह ने टिकट बदलने की दशा मे ही टिकट मांगा है. साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रति अपने आस्था, विश्वास व समर्पण का भी जिक्र किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’